राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या की सीमाएं सील रहेंगी और जिले में आने वाले सभी मेहमान अपने निजी वाहनों का उपयोग नहीं कर पाएंगे। साथ ही उस दिन सार्वजनिक वाहन के प्रयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा। अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने के लिए श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से 120 स्कूली बसों की व्यवस्था की गई हैं। इस तरह की पाबंदियां प्रधानमंत्री और देश विदेश के विशिष्ट मेहमानों की मौजूदगी के अपनाई जाएगी। एक हफ्ते पहले से ही राममंदिर व आसपास का क्षेत्र सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी रहेगा।
अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के अलावा नहीं चलेगी सार्वजनिक वाहन।
