शनिवार को अयोध्या के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के 22 नोडल अधिकारियों सहित सहायक नोडल अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी और इस बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने अपने-अपने से सम्बंधित कार्यो को गहनता से अध्ययन कर निर्वाचन की तैयारी करने का निर्देश दिया। साथ ही, विशेष रूप से जिलाधिकारी ने कार्मिकों की तैनाती, यातायात व्यवस्था सहित कर्मियों के प्रशिक्षण को बेहतर ढंग से कराने का आदेश दिया।
जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों शोरों पर।
