रामलला के लिए सभी रामभक्त अपनी श्रद्धा से उपहार भेंट कर रहे है और सोमवार को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भोग प्रसाद के 1111 मन यानी 44,440 किलो लड्डू पूज्य संत देवरहा हंस बाबा के विंध्याचल आश्रम की ओर से तैयार किया जा रहा है। यह सभी लड्डू को चांदी के सात थाल में सजाकर रामलला को भोग लगाया जाएगा और सात जनवरी से ही लड्डू बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।
रामलला के लिए भोग प्रसाद के 1111 मन लड्डू बनाने की तैयारी।
Add DM to Home Screen