अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन बाजार में 11 अगस्त को भूमि विवाद और मुकदमे की रंजिश के चलते आरोपी पिता-पुत्र ने बोलेरो गाड़ी से कुचल कर एक रिटायर्ड शिक्षक की हत्या कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की जांच के बाद आरोपी नौशाद अली और उसके बेटे जुबेर अहमद का नाम सामने आया है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस जब आरोपियों को पकड़ने गई तो आरोपी और पुलिस के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। जिस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है और एक सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हुआ। हालाकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
टीचर के हत्यारे के साथ पुलिस की मुठभेड़, आरोपी सहित सिपाही घायल।
