जगह- जगह खुले हुए बिजली के पैनल बॉक्स हादसे को दे रहे है दावत।


Place- Place of open electric panel boxes are giving feast for the accident.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आयोद्धा आ रहे है, फिर भी उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं हुआ है। खबर के अनुसार, शहर के कई जगहों पर पैनलों में जंग लग चुकी है और बिजली की तारे खुली हुई है। साथ ही, भवनों के निर्माण में लोग खुलेआम तार लगाकर मुफ़्त बिजली का उपयोग कर रहे हैं। तो वही, रामपथ चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त हो चुके बिजली के पैनल बॉक्स जगह जगह जर्जर अवस्था में है, जो हादसे को दावत दे रहे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen