आयोध्या में श्री राम मंदिर के आकर्षक विस्तार के लिए चार तरह की लाइटों से सजेगा खंभा


Pillar will be adorned with four types of lights for attractive expansion of Shri Ram temple in Ayodhya

उत्तरप्रदेश के आयोध्या जिले के श्री राम मंदिर को और बड़ा और आकर्षक बनाने के लिए चार तरह की लाइटों से प्रत्येक खंभा सजाया जाएगा। भूतल का 80% काम पूरा हो चुका है और 162 खंभे तैयार हो गए हैं। इन खंभों पर 4500 से अधिक मूर्तियां उकेरी जा रही हैं, जो त्रेता युग की झलक दिखाएंगी। यह कार्य केरल और राजस्थान से बुलाए गए 40 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक खंभे को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जहां पर्याप्त मूर्तियां बनाई जा रही हैं। गर्भगृह में शिव, हनुमान, अंगद, सुग्रीव और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं। इसके अलावा, गर्भगृह में सफेद मकराना मार्बल लगाया जा रहा है और कारीगरों की संख्या 150 तक बढ़ाई जाएगी। फर्श पर मकराना के मार्बल की डिजाइन बनाई जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen