तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार हर महीने राम के भव्य मंदिर के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का दान भक्तजनों से मिल रहा हैं। अब भारत सरकार से मिली परमीशन के बाद विदेशों में रह रहे भारतीय अप्रवासी भव्य मंदिर निर्माण में दान कर पाएंगे। बता दें कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर रामजन्मभूमि मंदिर के द्वितीय तल पर चल रहे निर्माण कार्य की तस्वीरें जारी किया है। मंदिर के भूतल का कार्य पूरा हो चुका हैं।
सरकार से मिली अनुमति, अब विदेशी भक्त भी राममंदिर के लिए दान कर पाएंगे।
