आयोद्धा में हुई प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 तारीख से अयोध्या धाम जंक्शन की तरफ जाने वाले तीनों मार्गो पर अनवरत वाहनों का प्रतिबंध अब भी जारी है और इसी वजह से नगर के अंदर कुछ झेत्रों में वाहनों का दबाव बढ़ चुका है। तो वही, रामपथ पर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित होने के बावजूद वाहनों के प्रवेश करने पर उन्हे हाइवे के कुछ क्षेत्र से रायगंज क्षेत्र भेजा जा रहा है। साथ ही, दो पहिया वाहनों को श्री राम अस्पताल की रोड से स्टेशन रोड पर भेजा जा रहा है।
तीनों मार्गो पर अनवरत वाहनों का प्रतिबंध होने से जाम की समस्या से यात्री परेशान।
Add DM to Home Screen