उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले में जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी शुरू होगी, टीचर्स को रजिस्टर से मुक्ति मिलेगी। 1792 सरकारी स्कूलों में लगभग 2,71,159 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बच्चों और विभाग से जुड़े डेटा को रजिस्टर पर लिखने से मुक्ति देने का फैसला किया है। अब स्कूलों में बच्चों की हाजिरी, शिक्षकों की हाजिरी और मिड डे मील से जुड़ा डेटा मोबाइल ऐप पर दर्ज किया जाएगा। महानिदेशक विजय किरण आनंद ने मिशन प्रेरणा टू अभियान के तहत इस नई पहल को शुरू किया है। यह कदम शिक्षकों को डिजिटल मोड में लाने के लिए है। इससे स्कूलों में 14 अलग-अलग रजिस्टरों की जरूरत खत्म होगी और डेटा फीड करने का समय भी कम होगा।
जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी अयोध्या में शिक्षकों को रजिस्टर से मुक्त
