शनिवार को अयोध्या के न्यायालय के आदेश पर पटरंगा पुलिस ने ऋण अदा न करने पर वर्मा आयरन उद्योग के मालिक शक्ति सिंह वर्मा पर मुकदमा दर्ज किया है। खबर के अनुसार, न्यायालय में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त क्षेत्रीय कार्यालय बाराबंकी की शाखा डिलवल के प्रबंधक द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है की आयोद्धा के जनपद प्रखंड में स्थित बेलहरी गांव के निवासी शक्ति सिंह वर्मा ने वर्मा आयरन उद्योग नाम से एक प्रतिष्ठान खोल कर 15 जनवरी 2010 में उसके लिए बैंक से 10 लाख रुपए लोन लिया था, लेकिन नोटिस के बावजूद उन्होंने ऋण अदा नहीं किया था।
न्यायालय के आदेश पर पटरंगा पुलिस ने फर्म मालिक पर मुकदमा दर्ज किया।
Add DM to Home Screen