अयोध्या में गुप्तार घाट सौंदर्यीकरण के दौरान कई दुकानदारों को हटाया जा रहा है। जिस वजह से निषाद समाज के दुकानदारों में आक्रोश बना हुआ हैं। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद के नेतृत्व में दुकानदारों ने ज्ञापन दिया। दुकानदारों के अनुसार उनको उजाड़ने से पहले कही बसाने का विधायक ने उनसे वादा किया था। लेकिन उन्हें यहां से हटाया जा रहा है। घाट के किनारे उनको बसाया ना जाए, ताकि बाढ़ से उनका रोजगार बचा रहे। इस संबंध में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने उनकी समस्या को जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन दिया है।
दुकान हटाए जाने से आक्रोश में निषाद समाज।
