आयोद्धा के रुदौली कोतेवाली में घर बनाने आए मिस्त्री और मालकिन के बीच प्यार हुआ और दोनों UP 42 K 8076 नंबर वाला हीरो होंडा डिलक्स बाइक, इन्फिनिक्स स्मार्ट 6 एंड्रॉयड मोबाइल, जेवरात 1करधन, 1पायजेब, 3तल्ला की झुमकी,1 ठप्पा का मटर माला,1जोड़ा कान का टप,1 नथुनी सहित नगद 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। खबर के अनुसार कुछ दिनों पहले ही आरोपी युवक रामु के प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत आए घर का काम करने आया था। जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पति रामू ने ग्राम ढेमा तहसील निवासी रामजस के ऊपर उसकी 28 वर्षीय पत्नी रेशमा को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित पति के शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई है।
प्यार में पड़े मिस्त्री और मालकिन, पैसे लेकर प्रेमी फरार।
