अयोध्या में एक युवती का शव तालाब में मिला. बीएससी (एजी) की 19 वर्षीय छात्रा रुचि यादव बुधवार शाम से लापता थी। वह शाम को जानवरों को चारा डालने गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ये घाटना रौनाही थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव की है,छात्रा संतोष कुमार की पुत्री रुचि बतायी जा रही है|पुलिस इस घटना की बारीकी से जांच कर रही है और सब बिंदु को बारीकी से खंगाल रही है
अयोध्या के तालाब में मिला लापता छात्रा की लाश
