मणिपुर के हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत और कई हजारों लोग के बेघर होने के बाद मणिपुर में हिंसा का कहर कुछ हद तक कम हो चुका है। पिछले दो दिनों से किसी के हताहत होने की खबर ना आने पर सुबह पांच बजे से छह घंटे तक बिष्णुपुर, जिरिबाम, इंफाल पश्चिम और चुराचांदपुर में कर्फ्यू में छूट दी गई है। अधिकारियों के अनुसार चुराचांदपुर से 2,500 और मोरेह से 500 फंसे लोगों को इंफाल लाया गया है।