भगवान बद्रीनाथ के अंग वस्त्रम और भ्रिंगराज माला भगवान श्रीराम किया जाएगे भेंट।


Lord Badrinaths Anga Vastram and Bhingraj Mala Lord Shri Ram will be offered.

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे जोरों से तैयारियां चल रही है और इस समारोह में शामिल होने के लिए बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल सहित मुख्य रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को भी निमंत्रण भेजा गया है। खबर के अनुसार, आचार्य भुवन चंद्र उनियाल बदरीनाथ धाम से भगवान को चढ़ाने वाले अंगवस्त्रम और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उगने वाले फूल बुगुलू भ्रिंगराज की बनी सुंदर माला भगवान श्रीराम को भेंट करने के लिए अयोध्या लेकर जाएगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen