अयोध्या के राममंदिर में शुरुआती दो दिनों में ही 7 लाख से अधिक भक्तों से तीन करोड़ से अधिक का चढ़ावा आ चुका है और देश के अन्य मंदिरों के मुकाबले सबसे अधिक दान राम मंदिर को मिला है। ऐसे ही एक दानवीर भक्त है दिलिप कुमार वी लाखी, जिन्होंने राम मंदिर में करीब 68 करोड़ रुपए के 101 किलो सोना दान किया है। बता दे की, सूरत के निवासी दिलिप कुमार वी लाखी एक हीरा कारोबारी है।
राम मंदिर में 101 किलो सोना दान करने वाले व्यक्ति के बारे में जानिए।
