इस समय आयोद्धा में सरयू नदी का जलस्तर कम होने के कारण जलविहार के लिए बड़ी बोट संचालन नहीं हो पा रहा है और गरुड़ क्रूज के संचालन के लिए भी जलस्तर बढ़ने का इंतजार किया जा रहा है। बता दे की, 7 जनवरी को गरुड़ क्रूज अयोध्या पहुंच गया था और इसमें 100 से 125 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। साथ ही, यह क्रूज़ यात्रियों को दो घंटे सरयू नदी के किनारे की यात्रा करवाएगा, जिसमें जानकी घाट, राज घाट, लक्ष्मण घाट, राम घाट शामिल होंगे।
जानिए सरयू नदी के किन घाटों की सैर कराएगा गरुड़ क्रूज।
