रोलर स्केट पर काशी से अयोध्या की 228 किलोमीटर की यात्रा चार दिनों में पूरी करेंगी कथक नृत्यांगना।


Kathak dancer will complete a 228 km journey from Kashi to Ayodhya on Roller Skate in four days.

बुधवार की सुबह कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया ने काशी विश्वनाथ मंदिर से अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए रोलर स्टेट्स पर अपनी यात्रा शुरू कर दी। सोनी की इस यात्रा को वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और काशी से अयोध्या की 228 किलोमीटर की यात्रा वह चार दिनों में पूरी करने वाली है। बता दे की, सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए विश्व रिकॉर्डधारी रोलर स्केटर और कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया को निमंत्रण मिला था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen