रामभक्तों की राह अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अब आसान हो चुका है। खबर के अनुसार, रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्वालुओं के वाहनों का आवागमन राममंदिर के नजदीक तक बहाल कर दिया गया है और श्रद्वालुओं की भीड़ नियंत्रित होने पर यातायात पुलिस ने भी उदया चौराह एवं साकेत पेट्रोल पंप से आवागमन सुनिश्चित करवा दिया है। साथ ही, ई- बसों और ई-रिक्शा का संचालन भी शुरू हो गया है।
श्रद्वालुओं के लिए राम मंदिर दर्शन करना हुआ अब और भी आसान।
