अयोध्या : कंपोजिट विद्यालय करेरु प्रथम में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिवर आयोजित।


IODA: A three -day scout training Shivar organized at Composite School Karreu I.

अयोध्या के शिक्षा क्षेत्र सोहावल में स्थित कंपोजिट विद्यालय करेरु प्रथम में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिवर आयोजित की गई, इन तीन दिनों में स्काउट लीडर अनूप प्रियदर्शी और गाइड लीडर सुमनचंद्रा की देख- रेख में परिषदीय विद्यालय के कक्षा-छह एवं सात के बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया है और आयोद्धा स्काउट लीडर अनूप मल्होत्रा ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बता दे की इस प्रशिक्षण शिवर में प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, स्काउट गाइड नियम, टेंट निर्माण और पिरामिंड निर्माण सिखाया गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen