अयोध्या: करोड़ो की लागत से बनाई गई नगर पंचाय कार्यालय की दुर्दशा।


IO: The plight of the Municipal Panchaya Office built at a cost of crores.

डेढ़ करोड रुपए की लागत से बनाई गई आयोद्धा की नगर पंचायत कार्यालय की दीवालों पर किया गया प्लास्टर और कमरों में लगी टाइल जगह -जगह उखड़ने लगा है, जिसको आनन फानन में दुरुस्त करवा दिया गया। शुरुआती दौर में कार्यालय निर्माण कार्य में बालू मिश्रण और पीली ईट के उपयोग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। जिसके बाद यूपी जल निगम इकाई के अधिकारियों द्वारा भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पूर्ण कराए जाने की बात कही गई थी। बता दे की बीकापुर विधायक डा.अमित सिंह चौहान ने पिछले साल 16 नवंबर को नव निर्मित नगर पंचायत कार्यालय का लोकार्पण समारोह पूरा किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen