उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के परिक्षेत्र में रोडवेज जोन को 9 नई बसें मिलेंगी, जबकि अयोध्या को 2 नई बसें प्राप्त हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हरी झंडी दिखाई है और यह बस सेवा उत्तर प्रदेश में 50 वर्षों के बस सेवा स्थापना के अवसर पर दी गई है। अयोध्या परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों को 9 बसें मिली हैं, जिसमें अयोध्या जनपद को 2 बसें मिली हैं। इन बसों की मदद से अब अयोध्या से दिल्ली तक की यात्रा आसान होगी। इन राजधानी बसों का किराया 1085 रुपए होगा, जो 10 फीसदी किराए में इजाफा है। राजधानी बसें सिर्फ जिला मुख्यालयों पर ही ठहरेंगी और रास्ते में कहीं सवारियां नहीं बैठाएंगी।
अयोध्या में दो नई बस सेवा का उद्घाटन
