रामलला प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आयोद्धा आने वाले श्रद्धालुओं को सड़क किनारे वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण से मिली जानकारी के अनुसार, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान होने वाली भीड़ को लेकर सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और अयोध्या के मंडलायुक्त सहित विकास प्राधिकरण को इस संबंध में निर्देश भेज दिया गया है। साथ ही, हाईवे व सड़कों पर टैक्सी, थ्री ब्हीलर गाड़ियां न खड़ी हो पाए इसके लिए लोक निर्माण विभाग सहित पुलिस विभाग की टीम पल-पल नजर रखेगी।
अयोध्या में हर जगह पर नहीं कर सकते गाड़ी पार्क, जानिए यूपी सरकार का निर्देश।
Add DM to Home Screen