अयोध्या से दवा के मामले में स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, मेट्रोनिडाजोल व डाक्सीसाइक्लिन दवा की दस स्ट्रिप कम दवा पैक करने का मामला सामने आया है। इनमें से एक दवा की कंपनी उज्जैन और दूसरी दवा की कम्पनी हरिद्वार की है। दो कम्पनियों के प्रोडक्ट में एक साथ मानवीय भूल निकलने से स्वास्थ्य विभाग अपने ही जाल में फंसता नजर आ रहा है, चूंकि कंपनी दवा के लिए सरकार से पूरी धनराशि ली है।
स्वास्थ्य विभाग की हेराफेरी, भ्रष्टाचार का बड़ा मामला आया सामने।
