दहेज में बुलेट न मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता से की मारपीट।


In -laws beat up the married woman for not getting bullet in dowry.

आयोद्धा के भ़दरसा प्रखंड के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में स्थित सनेथू गांव की निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज में बुलेट न मिलने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तो वही, पूराकलन्दर थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, विवाहिता सुलोचना मौर्य के तहरीर पर पति दीपचंद्र मौर्य, ससुर छोटे लाल, सास, जेठ प्रेमनाथ, रामफूल, जेठानी गुड़िया, मामा लेखपाल मौर्य के विरुद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी, दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen