उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ के तत्वावधान में 15 फरवरी से संचालित संस्कृत विद्यालयों के पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष सहित उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है, जो 29 फरवरी तक चलेंगी। इस परीक्षा में अयोध्या के ढ़ाई दर्जन विद्यालयों सहित महाविद्यालयों के करीब दो हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होने वाले थे, लेकिन अयोध्या कैंट के इंटर कालेजों में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होने के कारण सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। खबर के अनुसार, अयोध्या धाम के दो विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनाने से इन्कार करने के बाद अयोध्या कैंट के इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया था।
परीक्षा केंद्र बदलने से सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित।
