गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सैकड़ों परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और इस दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान विषय की व इण्टर की पालि, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र की परीक्षा रही। बता दे की, इण्टर की प्रथम पाली की परीक्षा में 316 परीक्षार्थी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें 207 बालक और 109 बालिका शामिल हैं। तो वही, हाईस्कूल कृषि की परीक्षा में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और उनमे से सभी परीक्षार्थी बालक थे।