अयोध्या में गुप्तार घाट पर निषाद समाज और गौड़ समाज के लोगों की पुश्तैनी दुकानों और घरों को परिक्रमा मार्ग के चौड़ी करण को लेकर तोड़ा जा रहा है। बुधवार के पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने पीड़ित लोगों से मिलकर उनका साथ देने के आश्वासन दिया। उनके अनुसार भगवान श्रीराम जी की नैया को निषाद राज ने पार लगाई थी। लेकिन आज भाजपा उनको उजाड़ रहा हैं। उनके मुआवजे से लोगों का भला नहीं होने वाला है। निषाद समाज पट्टा और मछुआ समाज को सपा सरकार में आवास देने का काम किया था।सपा की सरकार बनने के बाद सभी का अच्छा होगा।
पूर्व मंत्री पवन पांडेय मिले परिक्रमा मार्ग के पीड़ितों से, भाजपा को लेकर दिया बयान।
