अयोध्या में 19 अगस्त से 12 दिवसीय सावन मेला शुरू हो रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन की ओर से पांच रूटों पर 19 अगस्त से 31 अगस्त तक 120 बसें चलाने जा रहे है। श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज ने लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, सहित अन्य जनपदों के लिए अतिरिक्त बसें लगाई है। बता दें कि इस बीच किसी भी परिवहन निगम के कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलेगा। राम मंदिर निर्माण और सावन मेला में बडी संख्या में कांवरियों और श्रद्धालुओं के अयोध्या में आने की संभावना के तहत यह तैयारी की गई है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने लिया फैसला, पांच रूटों पर 120 बसें चलेगी।
