राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र व संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोद्धा में शुरू हुए 45 दिवसीय रागोत्सव में मंगलवार को असम के प्रसिद्ध गायक गुणीन्द्र नाथ ओझा ने अपने मधुर भजनों से और सूफी पदों के गायन से श्रोताओं को भाव विभोर किया। साथ ही, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित 75 वर्षीय खेमराज सहित उनके दल ने जम्मू का प्रसिद्ध लोकनृत्य कुद प्रस्तुत किया और लोक नाट्य शैली में धनुष भंग और परशुराम लक्ष्मण संवाद पंकज दर्पण अग्रवाल के निर्देशन में मुरादाबाद से आए दल ने प्रस्तुत किया था।
45 दिवसीय रागोत्सव में शामिल हुए असम के प्रसिद्ध गायक।
