आयोद्धा के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में स्थित दिलासीगंज के समीप सरयू नदी में गुरुवार को कई दिन पुरानी एक लाश ग्रामीणों के नजर में आई और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। तो वही, शुक्रवार को पुलिस ने शव की पहचान गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के गौहनिया गाव के निवासी रमेश यादव की 17 वर्षीय पुत्री सोनी के रूप में की थी और जांच पड़ताल के बाद पुलिस को इस हत्याकांड में परिजनों के शामिल होने की बात पता चली। जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल पिता रमेश यादव, चाचा सहज राम, चचेरा भाई रोहित यादव तथा ट्रक ड्राइवर दारा यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, शक के कारण किशोरी के परिजनों ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद शव को बोरी में ईंट के टुकड़ों के साथ डाल कर नदी में फेंक दिया था।
अपनी ही बेटी की हत्याकांड में शामिल हुए परिजन।
