पंचायत फैसले के बाद भी मिल रहे थे नाबालिग प्रेमी युगल, पेड़ से लटकी मिली लाश।


Even after the Panchayat verdict, minor lovers were getting couples, the corpse found hanging from the tree.

अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र के एक बाग में दो प्रेमियों का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। दोनों के आत्महत्या की पुलिस आशंका जता रही हैं। पुलिस के अनुसार गंज नगर की रहने वाली किशोरी सुचिता और साल्हेपुर निनैचा गांव का रहने वाला शिव प्रसाद के बीच प्रेम संबंध था। एक बार दोनों घर से भाग चुके थे। खोजबीन करके इनको लाने के बाद पंचायत के फैसले पर लड़के वालों ने लड़की वाले को 20000 रूपए देकर समझौता कर लिया था। लेकीन मंगलवार को उनकी लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen