29 नवम्बर को सुबह 10 बजे अयोध्या के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज में मॉडल कैरियर सेंटर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन, उद्यमिता विकास केन्द्र, जिला उद्योग प्रोत्साहन और श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सहायक सेवायोजन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, इस रोजगार मेले के दौरान निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों ने युवाओं का चयन किया।
अयोध्या में आयोजित किया गया रोजगार मेला।
