गुरुवार को अयोध्या के विकासखंड अमानीगंज में स्थित एक आईटीआई कालेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया था, जहा विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। खबर के अनुसार, इस रोजगार मेले के दौरान 265 से अधिक युवाओं एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया था, जहा साक्षात्कार के माध्यम से 7 नियोक्ता कम्पनियों के एचआर ने लगभग 155 युवाओं को चयनित किया।
रोजगार मेला का आयोजन, 265 से अधिक लोगों ने लिया भाग।
