अयोध्या जनपद में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 13 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही है और एक ही केन्द्र पर तीन से चार स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। उन्ही में से अयोध्या में स्थित महाराजा पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को श्रद्धालुओं की भीड़ का सामना करना पड़ता है और सैकड़ों बच्चों को दो से तीन कि.मी. पैदल चल कर इस केन्द्र तक पहुंचना पड़ता है। साथ ही, सुबह के समय ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर मौजूद रहती है और ऐसे में परीक्षार्थियों को यातायात सम्बन्धी समस्याए झेलनी पड़ती है।
श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में हो रही है परेशानी।
