अयोध्या में सरयू का जलस्तर बढ़ने से लोगो में दहसत, करीब 25 मकान कटान की जद में


Due to increase in water level of Saryu in Ayodhya, about 25 houses are in harvesting

उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले में सरयू का जलस्तर बढ़ने से लोगो में दहसत का माहौल है। सदर तहसील के पूराबाजार इलाके में करीब 25 मकान कटान की जद में आ गए हैं। जिसके चलते लोग पलायन कर रहे हैं। बाढ़ के खतरे को देखते हुए तहसील प्रशासन अलर्ट पर है, 24 घंटे बाढ़ क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है। सोहावल से गोंडा जाने वाली ढेमवा पुल से पार कटान शुरू हो गयी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen