अयोध्या का एक ऐसा बैंक जिसमे रुपये का लेन-देन नहीं बल्कि ‘सीताराम’ नाम के खजाने से इसकी तिजोरी भरी हुई है और भारत के साथ साथ सऊदी अरब व अन्य देशों के रामभक्त भी इस बैंक के खाताधारक हैं। बता दे की, इस बैंक का नाम ‘अंतरराष्ट्रीय श्री सीताराम बैंक’ है। कुल 150 शाखाएं देश- विदेश में इस बैंक की है, जिसमे करीब 28 हजार खाताधारक मौजूद है।
देश-विदेश के भक्त बन चुके है रामनामी बैंक के खाता धारक।
                        
                        
                        
                        
                        
    Add DM to Home Screen