अयोध्या में ग्रीन फील्ड आवासीय योजना की डिजाइनिंग शुरू की गई।


Designing of Green Field Residential Scheme was started in Ayodhya.

अयोध्या के सरयू नदी के किनारे स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बाजार योजना-ग्रीन फील्ड आवासीय योजना और आवास विकास परिषद की भूमि विकास गृह स्थान योजना के पहले फेज की डिजाइनिंग शुरू हो चुकी हैं, जहा योगी सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग तीन सदस्यीय आईआईटी इंजीनियरों की टीम कर रही हैं। इसी मामले में सर्वे करने के लिए शनिवार को प्रोफेसर रैन सिन सू की अगुआई में तीन सदस्यीय इंजीनियरों की टीम अयोध्या पहुंची और उन्होंने माझा बरेहटा, शाहेनवाजपुर, समेत कई गांव की भौतिक स्थिति परखने के बाद परिषद के अफसरों से डाटा जुटाया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen