सनबीम स्कूल की छात्रा की मौत, परिजनों का स्कूल पर आरोप।


Death of Sunbeam School student, family members accused.

शुक्रवार को अयोध्या नगरी के सनबीम स्कूल की एक छात्रा की स्कूल परिसर में ही छत से गिर कर मौत हो गई। जिसके बाद छात्रा के घरवालों ने स्कूल संचालकों पर इल्जाम लगाए हैं। परिजनों के दिए गए बयानों के बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधक बृजेश यादव, प्रधानाचार्या रश्मि भाटिया व खेल शिक्षक अभिषेक कनोजिया पर गैंगरेप, पॉस्को, सबूत मिटाने व हत्या के आरोप दर्ज करे गए है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen