बहन के ससुराल गाए भाई का नहर में मिला शव।


Dead body found in the canal after leaving the house on the sisters in -laws house

उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले से एक युवक ने बहन की ससुराल जाने का कहकर घर छोड़ा था, लेकिन 24 घंटे बाद उसका शव नहर में मिला। यह घटना पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कदैंला गांव में हुई। युवक को शारदा सहायक नहर की पुलिया में फंसते हुए खोजा गया। पुलिस ने इसे नहर में फिसलकर मौत बताया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। यह घटना कदैंला गांव के परागदीन के बेटे सूरज साहू (18) की है, जो बहन की ससुराल जाने के लिए घर छोड़ा था। जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिवारीजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। प्राथमिक तरीके से इसे नहर में फिसलने की घटना लग रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen