अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर आने वाले मकान और दुकानों को दिया गया मुआवजा।


Compensation given to houses and shops coming on Panchkosi Parikrama Marg in Ayodhya.

अयोध्या में अब 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इस मार्ग के बीच आने वाले मकान और दुकानों को हटाने का काम भी शुरू हो चुका हैं। परिक्रमा मार्ग पर जो 6 विवादित बैनामे शेष है, जिनका बैनामा नही किया जाएगा। एडीएम प्रशासन अमित कुमार के अनुसार पंचकोसी परिक्रमा मार्ग और चौदहकोसी की अलग अलग दूरियाँ है। जहा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के 500 से अधिक घरों और दुकानदारों को करीब 25 करोड़ रूपए का मुआवजा दिया गया हैं। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग और 14 कोसी पर तोड़फोड़ का काम लगभग 50% पूरा हो चुका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen