राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही और अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर की है। राजस्व वादों के खराब निस्तारण पर अक्तूबर में योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी समेत प्रदेश के 10 कमिश्नर और सात जिलाधिकारियों से जवाब-तलब किया था और अब संतोषजनक जवाब न मिलने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य सचिव राजस्व से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी मंडल के चार राजस्व न्यायालय में 440 लंबित राजस्व वादों के सापेक्ष सिर्फ 82 वादों का ही निस्तारण किया गया है।
दस कमिश्नर और सात डीएम पर सीएम योगी की नजरें टेढ़ी, जल्द ही होगी करवाई।
