आयोद्धा के कुछ प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनायों से ग्रामीण बेहद परेशान है और इन चोरों पर पुलिस अभी तक लगाम नहीं कस पा रही है। खबर के अनुसार, बीते सोमवार की रात्रि को कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत शिवतर के निवासी असफाक अहमद के घर से चोरों ने ट्यूबल से मशीन, बैट्री सहित अन्य समान चुरा लिया और कोंछा के मजरे मठिया गांव के रोड किनारे पर स्थित ट्यूबल से तीन शेड उठाकर मोटर सहित अन्य समान भी चोरों ने चुरा लिया।
चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं कस पा रही पुलिस।
