रविवार को अयोध्या में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनपद की सभी 34 पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया है। लेकिन पीएचसी पनभरिया में एएनएम का तबादला होने के कारण 10 माह के बच्चों को टीका ही नहीं लग पाया। केवल एएनएम को ही वैक्सीन कराने के लिए मिलता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकित्सक डॉ. शमशेर के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक का भी अभाव है। बता दें कि मेले में कुल 74 चिकित्सक और 292 पैरामेडिकल ने सेवाएं प्रदान की थी। मेले में महिला मरीज 494, बच्चों 189 और पुरुष 546 ने उपचार कराया और छह लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बने। 340 मरीजों का हेल्प डेस्क पर स्क्रीन टेस्ट किया गया था।
बच्चों को टीका नहीं लगा: एएनएम के तबादला बना चिंता का विषय।
Add DM to Home Screen