उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 जून को योगिराज भरतजी की तपोभूमि नंदीग्राम भरतकुंड आएंगे। सोमवार को सांसद लल्लू सिंह और जिले के वरिष्ठ अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सुबह लगभग दस बजे पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को अन्य अधिकारियों ने भरतकुंड पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। अफसरों ने संभावित सभा के लिए स्थान देखा और सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में सोमवार शाम जिले के वरिष्ठ अधिकारी यहां पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 जून को योगिराज भरतजी की तपोभूमि नंदीग्राम भरतकुंड पर आएंगे
Add DM to Home Screen