अयोध्या का डेवलपमेंट और श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण दोनों ही सरकारों के शीर्ष एजेंडे में से है। फिर भी इसके विकास के काम में अफसर धांधली कर रहे है। खबर के अनुसार बुधवार को लोकसभा में CAG की एक रिपोर्ट पेश की गई है। जिसमे दावा किया गया है की अयोध्या में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में जमकर धांधली हो रही है। ठेकेदारों और अफसरों की मिलीभगत से 8 करोड़ रुपए का हेरफेर हुआ है।उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को अयोध्या के विकास के लिए यह काम सौंपा गया था। जहा 62.17 करोड़ रुपए की लागत के हिसाब से 5% की दर से ठेकेदार को बैंक की परफॉर्मेंस गारंटी जमा करनी थी। पर उन्होंने परफॉर्मेंस गारंटी से कम 1.86 करोड़ रुपए ही जमा की थी। यह तक की योगी सरकार ने 3 ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के बाद भी उनमे से हर एक ठेकेदार को 19 लाख 57 हजार का भुगतान किया गया है।
CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अयोध्या के विकास में जमकर धांधली।
