अयोध्या : आभूषण व्यावसायी की कनपटी पर असलहा लगाकर बदमाशों ने लूटे जेवरात।


Ayonodha: The miscreants looted jewelery by putting the jewelery businessman.

शुक्रवार की शाम अयोध्‍या में एक आभूषण व्यावसायी की कनपटी पर मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाशों ने असलहा लगाकर लाखों के जेवरात लूट लिए। खबर के अनुसार, शाम को दुकान बंद करने के बाद अनिल कुमार सोनी गाड़ी से अपने घर बसवार कला के लिए जा रहे थे और यमदग्नि आश्रम के पीछे से गुजरने वाले सड़क पहुचने के बाद बिना नंबर प्लेट वाली स्पोर्ट बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आकार उनकी गाड़ी को रोक लिया। उसके बाद गाड़ी की चाबी निकाल डिग्गी में रखे आभूषणों को निकलने लगे और मौके से फरार हो गए। तो वही, पीड़ित से इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen