अयोध्या: चार फिट ऊंचे स्वर्ण जड़ित सिंहासन पर विराजमान होंगे रामलला।


Ayonodha: Ramlala will be seated on the throne, four feet high.

 राम मंदिर को स्वर्ण मंदिर बनाने की तैयारी की जा रही है। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार, राम मंदिर के गर्भगृह और भूतल के 18 दरवाजों को स्वर्ण जड़ित किया जाएगा। साथ ही रामलला का सिंहासन भी स्वर्ण जड़ित होगा। सीबीआरआई रुड़की के इंजीनियरों ने सिंहासन समेत रामलला की ऊंचाई करीब आठ फिट और रामलला का विग्रह 51 इंच करने की बात कही है। जिसका निर्माण राजस्थान के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen