आयोद्धा : शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की अवध विवि कुलपति ने मांगी उपस्थिति पंजिका।


Ayonodha: Awadh University Vice Chancellor of Educational and Non -Teaching personnel sought attendance register.

अयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के न्यू कैम्पस, आईईटी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मियों के लगातार गैर हाजिर को लेकर शिकंजा कसा जा रहा है, जहा कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने कुलपति प्रो. गोयल के निर्देश पर गुरूवार को उपस्थिति पंजिका रजिस्टर को तलब करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही, अब से सभी विभागों के शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की उपस्थिति पंजिका सुबह 10.30 बजे कुलपति कार्यालय में जमा कर ली जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen