2 साल से बंद रही अयोध्या की इंटरसिटी ट्रेन 25 अगस्त से शुरू की जाएगी।


Ayodhyas intercity train, which has been closed for 2 years, will be started from August 25.

25 अगस्त से बनारस इंटर सिटी ट्रेन का संचालन बहराईच से बनारस सिटी के लिए संचालित की जाएगी। अयोध्या सहित आसपास के लोगों को गोंडा से बनारस इंटर सिटी 14213 अप और 14214 डाउन का संचालन फिर से शुरू होने से काफी लाभ मिलेगा। अयोध्या से वाराणसी आवागमन वाले भक्तों के लिए यह सुविधा खास रहेगी। इस मामले में लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या का विकास केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में रहा हैं। वैश्विक मानकों को लेकर रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा हैं। जल्दी ही पयर्टकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एयरपोर्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen